कटिहार से नवनिर्वाचित सांसद तारिक अनवर ने अग्निवीर योजना को लेकर जदयू नेता के सी त्यागी का किया समर्थन, कहा मोदी के कई फैसले जनहित में नहीं
KATIHAR : जदयू नेता के.सी. त्यागी के अग्नि वीरों को लेकर समीक्षा वाले बयान पर कटिहार से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने भी समर्थन किया है। तारिक अनवर ने कहा कि बिल्कुल यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। इस मामले को पहले से ही राहुल गांधी और कांग्रेस उठाता रहा है। अग्नि वीर के अलावे कई मुद्दों पर आगे समीक्षा होने की उम्मीद कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने जताई है।
तारिक अनवर ने कहा की मोदी जी जिस तरह से फैसले ले रहे थे। उनका कोई भी फैसला जनहित में नहीं था। साथ ही देश के हित में भी नहीं था। सभी की समीक्षा करने की जरुरत है। तारिक अनवर ने कहा की कड़ी मेहनत करके युवा सेना में जाते थे। लेकिन अग्निवीर योजना से उनमे निराशा थी।
तारिक अनवर ने कहा की अग्निवीर योजना का विरोध पहले ही किया जा रहा था। लेकिन जबरन इस योजना को लागू कर दिया गया था। उन्होंने कहा की देश ने नरेन्द्र मोदी को निर्देश दे दिया है की आपको नियत और नियति दोनों बदलनी पड़ेगी।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट