नालंदा में फेस अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में एनएचएम कर्मियों ने कार्य का किया बहिष्कार, स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना दे सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

नालंदा में फेस अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में एनएचएम कर्मियों ने कार्य का किया बहिष्कार, स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना दे सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

NALANDA : नालंदा में एनएचएम कर्मियों का आक्रोश थमने का नहीं ले रहा है। दिन में तीन बार स्वास्थ्य केंद्रों पर से फेस अटेंडेंस बनाने के विरोध और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों ने आज काम का बहिष्कार किया। साथ ही अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। 

प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि सारा नियम और कानून छोटे कर्मियों पर ही लागू किया जाता है। सरकारी नियमों के अनुसार 8 घंटे की ड्यूटी करने का प्रावधान है। ऐसे में 5 बजे तक किस आधार पर ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जबकि 2 बजे के बाद डॉक्टर या अन्यकर्मी नहीं रहते हैं। ऐसे में अगर उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। सुदरवर्ती गांव से 5 बजे के बाद आने पर उनके साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना घट सकती है। 

कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जहां नेटवर्क सही से काम नहीं करता है। वहां फेस अटेंडेंस बनाने में काफी परेशानी होगी। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। यदि हमारी मांगों को सरकार नहीं मानेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks