नीतीश ने बदली बिहार की छवि ... सीएम के जन्मदिन पर जदयू नेता छोटू सिंह ने दी बधाई

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बुधवार को बड़ी संख्या में बिहार और देश के नेताओं की ओर से बधाई दी गई. वरिष्ठ जदयू नेता अरविंद कुमार छोटू सिंह ने किये नीतीश के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए बिहार उन्हें बधाई दी. छोटू सिंह ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर उन्हें बिहार में जन जन लोकप्रिय मुख्यमंत्री करार दिया. छोटू सिंह, जदयू नेता नंदकिशोर कुशवाहा आदि सीएम नीतीश से मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी. 

बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व राज्य मंत्री छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार की छवि को बदलने वाला काम किया है. वे 2005 से बिहार की सूरत संवारने के लिए अहर्निश सेवा कर रहे हैं. उनके कुशल मार्गदर्शन में बिहार में चाहे प्रति व्यक्ति आय और लोगों को नौकरी और रोजगार हर मोर्चे पर सफलता मिली है. वहीं जदयू का संगठन भी नीतीश कुमार की बदौलत न सिर्फ बिहार बल्कि कई अन्य राज्यों में सशक्त हुआ है. 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर आम धारणा है कि 'नीतीश सबके हैं' यानी नीतीश समदर्शी हैं और हर वर्ग-क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित रहते हैं. उन्होंने पहले केंद्रीय मंत्री और फिर बिहार में मुख्यमंत्री रहते हुए इसे साबित किया है. नीतीश कुमार के दीर्घ एवं स्वस्थ आयुष वाले जीवन की कामना करते हुए छोटू सिंह ने कहा कि बिहार को इसी तरह नीतीश कुमार के नेतृत्व की जरूत है. 

साथ ही नीतीश का अनुभव राष्ट्रीय स्तर पर फलीभूत होना चाहिए. इसके लिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता लगे हुए हैं. नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में जदयू और आगे बढ़ेगी. नीतीश के जन्मदिन पर छोटू सिंह ने पटना के प्रमुख चौक चौराहों पर बधाई संदेश वाले पोस्टर लगवाते हुए बिहार के हित में नीतीश के कार्यों का भी बखान किया.