Bihar Crime News : भागलपुर में महिला को घर में अकेली देखकर मनचले ने की दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : भागलपुर में महिला को घर में अकेली देखकर म

BHAGALPUR : जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक युवक घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस बीच महिला के शोर मचाने पर वहां पहुंचे महिला के ससुर ने युवक को पकड़ लिया और पड़ोसियों के साथ उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।  पीड़िता की शिकायत पर युवक के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

घटना भवानीपुर थाने के चकरामी इलाके की है। मामले के अनुसार रविवार की रात एक घर में पूरा परिवार सो रहा था। तभी एक युवक अचानक घर में घुस गया और 35 वर्षीय महिला के कमरे में पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म की नियत से जोर-जबरदस्ती करने लगा। महिला के शोर मचाने पर महिला के ससुर व अन्य परिजनों ने युवक को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। 

पीड़िता के द्वारा दी गई शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसा था। आरोपी की पहचान इबरान के रूप में हुई है और वह मधुरापुर का रहने वाला है। भवानीपुर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Nsmch
NIHER

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट