बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार, दोनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार, दोनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

NEW DELHI : बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंचे हैं. बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद ये पीएम मोदी से उनकी पहली मुलाकात है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट बातचीत हुई।

 जी-20 की बैठक के बाद दोनों नेताओं की आज की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि आज की बैठक में बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। बल्कि आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे पर भी बात होगी। इसके अलावा राज्यसभा के छह सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आई है।

नड्डा और अमित शाह से भी होगी मुलाकात

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। 



Editor's Picks