BREAKING NEWS : अयोध्या नहीं, बल्कि इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बहुत गहरा है उस जगह से संबंध

NEW DELHI : यूपी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। भाजपा ने आज पहले और दूसरे चरण की चुनाव के लिए अपने सीटों का ऐलान किया है। इसके साथ ही भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति भी साफ कर दी गयी है। आज नई दिल्ली में बीजेपी एक प्रेस वार्ता के दौरान टिकट बंटवारे का ऐलान किया।
गोरखपुर से योगी मैदान में
पार्टी ने साफ कर दिया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पुराने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पहले यह बात सामने आई थी कि सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन यह बात गलत साबित हुई है। इसी तरह विधानसभा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी टिकट का ऐलान हो गया है वह सिराथू से चुनाव लड़ेंगे।