31 जुलाई की बजाय अब सात अगस्त तक बनेगा आयुष्मान कार्ड, डीएम ने जारी किया आदेश

31 जुलाई की बजाय अब सात अगस्त तक बनेगा आयुष्मान कार्ड, डीएम ने जारी किया आदेश

AURANGABAD : औरंगाबाद ज़िला में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लेकिन लक्ष्य के अनरूप कार्ड नहीं बनने से निर्धारित तिथि में परिवर्तन किया गया है। इसके पहले 18 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया था।  लेकिन अब बढ़ाकर यह तिथि 7 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित एक प्रेस-वार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुऐ ज़िला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पीडीएस के मध्यम से लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। इस दौरान जिले में क़रीब 1300 पीडीएस केन्द्र हैं, जहां कार्ड बनाएं जा रहे हैं। इसके अलावा पंचायत सरकार भवन में हमारे एक्सक्यूटिव एसिस्टेंट बैठकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। इस दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हम लोगों ने यूज़र आईडी की भी मांग किए है, लेकिन अब तक मिला नही है। 

ज़िले में 3 लाख 26 हज़ार 689 परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाना लक्षित हैं जिसमें 87 प्रतिशत परिवार जो 2 लाख 82 हज़ार 714 लोगों का कार्ड बनाया गया है। जबकि सरकार की योजना व्यक्तिगत आयुष्मान कार्ड बनाना है जिसमें व्यक्तिगत लक्ष्य 18 लाख 80 हज़ार 330 हैं। अब तक हम लोगों ने 6 लाख 61 हज़ार 270 लोगों का कार्ड बनाया गया है। अभी  विषेश अभियान चलाया जा रहा है।  क्यों की फिलहाल हम लक्ष्य से काफी पीछे हैं। 

कहा की प्रत्येक दिन 18515 कार्ड बनाना लक्षित हैं। फिलहाल हमारी स्थिति सुधर रही है, अब तक प्रत्येक दिन 13 हज़ार से अधिक कार्ड बना पा रहे हैं। इस दौरान जैसे-जैसे हम लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं, कार्ड बनने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि हम प्रखंडवार बात करें तो रफीगंज प्रखंड की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है, यहां मात्र 14 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया हैं। इस दौरान सबसे अच्छी स्थिति ओबरा एवं मदनपुर प्रखंड की हैं। यहां हम लोगों ने 30 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया हैं। 

उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुसार अगर हम पुरे अभियान की बात करें तो केवल हम लोगों ने 25 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए हैं। लेकिन हमारी अब संख्या बढ़ रही हैं , इसी के मद्देनजर समय बढ़ाया गया है।  हम लोग इस अभियान को 7 अगस्त तक चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान संबधित पदाधिकारी जिसमें बीडीओ, सीओ, डीपीआरओ सीडीपीओ एवं जिविका दीदियां सहित अन्य लोगों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रम कानून अधिनियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना, प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य सेवा लाभ प्रदान करती है। इसका लाभ देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से लिया जा सकता है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks