बिहार में बारिश के लिए अब करना होगा इंतजार, रुलाएगी गर्मी, बढ़ेगा तापमान, जान लीजिए अपने जिले के मौसम का हाल
पटना- बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. मंगलवार को राजधानी पटना में बादलों का बसेरा था. पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया .तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उससे सटे क्षेत्र में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है.इस वजह से बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. 22 जुलाई से मॉनसूनी बारिश का दौर शुरु हो सकता है.
18 जुलाई तक उत्तर बिहार के कुछ स्थानों और दक्षिण बिहार के एक या दो स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में वृद्दि हो सकती है.
बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. मॉनसून कमजोर पड़ गया है . मानसूनी बारिश से कही राहत मिली है तो कहीं आफत बन गई है बरसात. बारिश के कारण कई जिलों के लोगों का हाल बेहाल है. तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अब तीन दिन तापमान में वृद्दि होने से गर्मी सताएगी.
विभाग के अनुसार 22 जुलाई को एक बार फिर से राज्य में बारिश का दौर शुरु हो सकता है. बढ़ते तापमान और आद्रता के कारण बज्रपात की घटनाओं में वृध्धि की आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं.