सावन की पांचवी सोमवारी पर भक्तों का मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

सावन की पांचवी सोमवारी पर भक्तों का मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

मुजफ्फरपुर - सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. सावन माह का समापन यानी श्रावण पूर्णिमा को रक्षाबंधन के साथ साथ नारली पूर्णिमा और गायत्री जयंती मनाई जाती है. इस बार श्रावण पूर्णिमा सोमवार को है इसलिए इस दिन सावन सोमवार को आखिरी व्रत भी लोगं ने रखा है. 

वहीं श्रावण मास की पांचवी सोमवारी पर भी उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब स्थान मंदिर में शिव भक्तों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है.

 श्रावण मास की आखिरी सोमवारी और पूर्णिमा होने के कारण आज मंदिर में शिव भक्तों भक्तो का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. 

इस बार श्रावण मास खास माना गया है क्योंकि सावन मास की शुरुआत सोमवारी से हुई थी और श्रावण मास की समापन भी सोमवारी को हो रही है. वहीं शिव भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है ताकी शिव भक्तों को जल अभिषेक करने में किसी तरह के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

 वही मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि लाखों भक्तो द्वारा अभी तक जल अभिषेक किया जा चुका है और अभी भी भक्तों द्वारा लगातार जल अभिषेक किया जा रहा है.

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा


Editor's Picks