वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर भाजपा नेता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण, बोले मुख्यमंत्री ने नहीं पूरा किया अपना वादा

वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर भाजपा नेता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण, बोले मुख्यमंत्री ने नहीं  पूरा किया अपना वादा

SARAIKELA : झारखंड के मसीहा वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर  राजनगर में भाजपा नेता विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता की उपस्थिति में माल्यार्पण कर उनके बताए हुए मार्ग व विचारों पर चलने का संकल्प लिया। 

गणेश महली वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके कार्यकाल पर जमकर हमला बोला> श्री महली ने कहा कि चुनाव में हेमंत सोरेन के द्वारा   विधानसभा चुनाव से पूर्व  वीर शहीद निर्मल महतो के बेदी से 5 लाख नौकरी और लाखों युवाओं का बेरोजगारी भत्ता देने का सपना दिखाया था  जो पूरा न हो सका। उन्होंने ये भी बोला था कि अगर ये कार्य मैं पूरा नहीं कर पाऊंगा तो राजनीति से सन्यास लेंगे।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बने 5 साल होने जा रहा है लेकिन न तो 5 लाख युवाओं का नौकरी और न ही बेरोजगार भत्ता मिला।

रिपोर्ट - कुणाल कुमार, सरायकेला


Editor's Picks