गणेश पूजा के मौके पर अखिल भारतीय जनतंत्र पार्टी ने बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण

Nawada : जिले में गणेश पूजा मौके पर अखिल भारतीय जनतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री नवादा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर आरती साहू के द्वारा बच्चों के  बीच कॉपी पेन व किताब का वितरण किया गया। 

इस मौके पर आरती साहू ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर भी लगातार हमने लोगों के बीच सतर्क रहने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी बीच आज नारदिगंज क्षेत्र के कई गांवों में बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण किए हैं और आगे भी लोगों की मदद के लिए करते रहेंगे। 


आरती साहू ने कहा है कि बच्चों को ज्ञान देने के साथ ही  अच्छे संस्कार देना भी जरूरी है। उन्होने कहा कि  वही ज्ञान समाज के लिए उपयोगी होता है जो संस्कारों से युक्त होता है। इस कोरोना के संकट में जहां तक लोगों की मदद की बात है वहां तक हमारे पार्टी के कार्यकर्ता लोग जा जाकर लोगों के बीच मदद कर रहे हैं।उनके द्वारा कई जगहों पर मास्क व सेनीटाइजर का भी वितरण किया गया है। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में नवादा से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। वे चुनाव की तैयारी में जुटी है। उन्हें पूरा विश्वास है जनता का प्यार और वोट उन्हें मिलेगा। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट