अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पटना के मानस मंदिर विजयनगर में दो दिवसीय उत्सव का होगा आयोजन
PATNA: रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मानस मंदिर विजयनगर कंकड़बाग में दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 21 जनवरी से 24 घंटे का अखंड कीर्तन की शुरुआत होगी जो 22 जनवरी तक चलेगा . 21 जनवरी को ही महिला बैंड के साथ विजयनगर कंकड़बाग में प्रभात फेरी निकाली जाएगी .इस मौके पर मंदिर परिसर के साथ-साथ मंदिर से सटे सारे मकान को रोशनी से जगमग किया जाएगा एवं कई लाइट गेट लगाया जाएंगे.
इस संबंध में आयोजन समिति के प्रभारी भाजपा के राजनीतिक प्रतिपुष्टि एवं प्रतिक्रिया विभाग के संयोजक राजीव रंजन ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिर परिसर में एक बड़े टीवी लगाई जाएगी, जिससे लोग अयोध्या से लाइव कार्यक्रम देख सकेंगे. इसके बाद प्रभु श्री राम को एक क्विंटल लड्डू का भोग लगेगा एवं प्रसाद वितरित किए जाएंगे.22 जनवरी की संध्या में मंदिर परिसर में दीप उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर मानस मंदिर के प्रधान पुजारी प्रशांत मिश्रा किया ने लोग अपने घरों के साथ मंदिर में भी दिए जलने का आ आह्वान किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार राय, चंद्रमणि सिंह, शिवेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, आदर्श कुमार मिश्रा, राजकुमार सिंह सहित कई लोग जोर-शोर से लगे हैं.