सारण में मोहर्रम जुलूस के दौरान खुलेआम आर्म्स का प्रदर्शन, वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस
छपरा - सारण जिले में बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान सरेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहे कुछ युवकों का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें विडियो में कुछ युवक सरेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल विडियो जिले के अमनौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में मोहर्रम जुलूस के दौरान जहां लोगों लाठी डंडों से करतब दिखा रहे हैं।
इसी बीच मोहर्रम जुलूस के दौरान ही कुछ युवक सरेआम बैखौफ होकर देसी कट्टा, तलवार, बंदुक आदि हवा में लहराकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
मोहर्रम जुलूस के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर रोक होने के बाद भी युवकों का सरेआम बैखौफ होकर हथियारों को हवा में लहराना कई तरह के सवालों को जन्म देता है।
रिपोर्ट- शशि भूषण सिंह
Editor's Picks