विपक्ष का आरोप - हत्या के आरोपी और सेना का अपमान करनेवाले मंत्रियों का सरंक्षण कर रहे हैं मुख्यमंत्री, कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं

PATNA : विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया। बीजेपी का यह विरोध बिहार के सहकारिता मंत्री व कटिहार के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर था। जिस तरह से पिछले दिनों सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना के खिलाफ शर्मनाक बयान देते हुए उन्हें हिजड़ों की फौज बताया था, उसको लेकर बीजेपी के तमाम विधायक उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान भाजपा ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वाकई में उनमें हिम्मत है तो सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करें।

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार अपराधियों के संरक्षण पर काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार कहते हैं कि वह जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं। लेकिन उनके कैबिनेट में इसराइल मंसूरी जैसा व्यक्ति मंत्री है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जगह मौनी बाबा बने बैठे है। सेना का अपमान करनेवाले सुरेंद्र यादव के खिलाफ वह कुछ नहीं बोलते हैं। विडंबना देखिए कि बिहार का शिक्षा मंत्री ऐसे व्यक्ति को बना दिया है, जिसके किसी बात का ज्ञान नहीं है। रामायण जैसे ग्रंथ का वह अपमान कर रहे हैं।

हम पर इल्जाम लगाने की जगह कार्रवाई करें तेजस्वी

नितिन नवीन ने इस दौरान सुधाकर सिंह प्रकरण पर कहा तेजस्वी का यह कहना कि वह भाजपा और आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं। यह हास्यापद है। सुधाकर सिंह उनके विधायक हैं, जब चाहें उनपर कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन नहीं कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि तेजस्वी और पिता जगदानंद सिंह के इशारे पर वह नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं।