अररिया से भाजपा प्रत्याशी बने निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

अररिया से भाजपा प्रत्याशी बने निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

अररिया- भाजपा की ओर से पांचवीं लिस्ट जारी की गई.बिहार के 17 सीटों के लिए किए गए ऐलान में चार सांसदों का टिकट काटा गया है. जबकि बाकी 13 पुराने चेहरे पर विश्वास जताते हुए भाजपा आलाकमान ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिसमे सीमांचल का एकमात्र सीट अररिया भी है. जहां भाजपा ने अपने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भारी संख्या में समर्थक उनके आवास पर जमा हुए और उन्हें बधाई दी.

मौके पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व और बिहार भाजपा अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के प्रति आभार जताया है. मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.


Editor's Picks