नीलांचल एक्सप्रेस पर टूटकर गिरा ओवरहेड तार, एक यात्री की मौत, 40 यात्री झुलसे
चांडिल- मुरी रेलखंड पर सुइसा-तिरुलडीह रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार सुबह करीब आठ बजे नीलांचल एक्सप्रेस पर अचानक हाईटेंशन तार गिरने से करीब 40 यात्रियों के झुलसने और एक यात्री की मौत की खबर है.
झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच रांची रेल मंडल में ट्रेन का ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो लोग घायल हुए हैं. ओवरहेड तार टूटने के बाद से ट्रेन वहीं रुकी हुई है.
नीलांचल एक्सप्रेस में हुई घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है. लोगों ने इस ट्रेन से अपनी आगामी यात्राओं के टिकट रद्द करना शुरू कर दिया है.
सभी घायलों को बागमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
Editor's Picks