दर्दनाक: जब लगा मां पर नाबालिग बेटी की हत्या का आरोप तो सामने आई जन्मदेने वाली मां और बता दिया सच्चाई...
गोपालगंज- जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक स्थित किराए के मकान में गुरुवार को एक छात्रा का शव मिलने के बाद मृतका के बुआ ने उसकी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन देर रात सदर अस्पताल पहुंची मृतका की मां ने कहा की मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत है. मै भागी नही बल्कि अपने पति का इलाज कराने दिल्ली गई थी. फिलहाल पुलिस सुबह शव का पोस्टमार्ट करा शव परिजनों को सौंप दिया है
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है की गुरुवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक स्थित किराए के मकान एक 15 वर्षीय छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया था. बरामद शव के बाद मृतका की बुआ ने अपनी भाभी पर गैर मर्द के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया था. साथ ही मृतका के मां के प्रेमी पर छात्रा की हत्या कर शव फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था.
वही पुलिस ने मृत छात्रा के शव के पोस्टमार्टम के लिए उसके मां बाप का इंतजार कर रही थी. जिसके बाद देर रात मां बाप सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान देर रात काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस संदर्भ में मृतका के मां ने बताया की पिछले तीन माह से जिस घर में किराए पर रहती थी उसी घर में अलग रूम लेकर एक लड़का रहता था. वह अच्छा लड़का है उसके यहां तीन बच्चो को रख कर मैं दिल्ली पति के ईलाज कराने गई थी. इस बीच यह घटना हो गई और उस लड़के ने फोन कर बताया की आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.
वही मृतका के मासूम बेटी ने कहा की मुझे मां के साथ नही रहना है. क्योंकि वह मुझे भी मार देंगी. दीदी को पंकज ने मार दिया है. अब मैं बुआ के साथ ही रहूंगी.