रूपौली चुनाव पर बोले पप्पू यादव, कहा- कांग्रेस आला कमान के आदेश का करेंगे पालन..., कटिहार सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण तो ये सच्चाई आई सामने

रूपौली चुनाव पर बोले पप्पू यादव, कहा- कांग्रेस आला कमान के आदेश का करेंगे पालन..., कटिहार सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण तो ये सच्चाई आई सामने

कटिहार- स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार हमलावर है, एक बार फिर सांसद पप्पू यादव आज जब कटिहार सदर अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे तब सांसद के मौजूदगी मे हीं सदर अस्पताल का एक कठोर सच्चाई सामने आयी. 

सौ बेड वाले इस बिल्डिंग में जनरेटर के व्यवस्था है ही नहीं और न ही कोई इमरजेंसी बिजली कनेक्शन की व्यवस्था है, ऐसे में मोबाइल लाइट के सहारे मरीज के इलाज होता है, इस हालात पर सांसद ने सुधी लेते हुए जल्द जनरेटर आपूर्ति करने का आश्वासन दिया.

 साथ ही उन्होंने पूर्णिया के रूपौली चुनाव में अपने अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि कांग्रेस के आला कमान का जो आदेश होगा हम उसका समर्थन करेंगे .

पप्पू यादव ने कहा कि नौगछिया से बाहर से क्रिमिनल  आकर तय कें की किसे वोट देना है ,मुझे इस जन्म में स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि रुपौली की जनता आठ माह के लिए विधायक चुनेगी., कांग्रेस जिसको समर्थन करेगी, वे उसे वैचारिक समर्थन देंगे.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks