'ट्विटर बबुआ' तेजस्वी यादव को पप्पू यादव ने धो दिया, बिहार में रोज होती हत्याओं पर नेता प्रतिपक्ष को बड़ी नसीहत

'ट्विटर बबुआ' तेजस्वी यादव को पप्पू यादव ने धो दिया, बिहार में रोज होती हत्याओं पर नेता प्रतिपक्ष को बड़ी नसीहत

HAJIPUR: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हाजीपुर के दिग्घी पहुंचे। जहां उन्होंने पिछले दिनों हुए वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिले। उसके बाद दिग्घी में मृतक शिवानंद यादव के घर भी पहुँचे। उन्होंने परिजन को ढाढस बढ़ाया और कहा कि इस दुख के घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है। इस दौरान पप्पू यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने तेजस्वी यादव के बिहार में अपराध बढ़ने को लेकर लगातार किए जा रहे ट्विट पर भी बड़ा हमला बोला।  

पप्पू यादव ने कहा कि, राघोपुर के जो विधायक हैं, विपक्ष के नेता हैं, उनके 10 एमएलए हैं और वो यादव की ठेकेदारी करते हैं... तो बचाइए ना पीड़ित परिवार को और ना हिम्मत हो तो छोड़ दीजिए ठेकेदारी। पप्पू यादव ने कहा कि, एसपी और डीएसपी घटना के पीछे के मामले को बदल दे रहे हैं और आप केवल ट्विट कर रहे हैं। आप क्या केवल ट्विट करिएगा, ट्विट से किसी की जिंदगी बदल जाएगी। 

पूर्णिया सांसद ने तेजस्वी यादव से कहा कि, मैं आग्रह कर रहा हूं कि हाजीपुर को अपराधमुक्त करिए। कभी भी हाजीपुर में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है। सारा माफिया, सारा सोना माफिया सब हाजीपुर में हैं। हाजीपुर अपराध के चंगुल में है। हाजीपुर अपराध का युनिवर्सिटी बन गया है, हाजीपुर में पुलिस के संरक्षण में अपराधी काम कर रहे हैं।   

पप्पू यादव ने कहा कि, हाजीपुर अपराधियों की फैक्ट्री बन गई है, जिसे स्थानीय प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। तभी हत्या यहां सरेआम हो रही है और पुलिस निर्दोष लोगों को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज रही है। यह है बिहार के लॉ एंड ऑर्डर का नया मॉडल। हम जानना चाहते हैं कि हाजीपुर अपराध मुक्त कब होगा, मुझे समझ में नहीं आता? लोग राजनीति करने के लिए आते हैं। पुलिस अपराधियों को दामाद की तरह बचाती है। और नेता जात की ठेकेदारी करते हैं। नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks