बिहार के इन इलाकों में दिखा 'रेमल' तूफान का आंशिक असर, आसमान में बादल और तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहाना

बिहार के इन इलाकों में दिखा 'रेमल' तूफान का आंशिक असर, आसमान में बादल और तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहाना

PURNEA : पूर्णिया और सीमांचल के कई इलाकों में रेमल चक्रवाती तूफान का आंशिक असर आज से देखने को मिलने लगा है। पूर्णिया में सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए है। जिस कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है। मध्यम गति की हवा भी चल रही है। जिससे लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है। 

पूर्णिया के मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने कहा कि रेमल तूफान का पूर्णिया और सीमांचल में आंशिक असर होगा। अगले 48 घंटे तक हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावे 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है। 

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पहले संभावना जताई गई थी कि रेमल तूफान के कारण बिहार में भारी बारिश और तेज तूफान आएगी। लेकिन तूफ़ान ने अपना रास्ता बदल लिया है। अब यह उत्तर दिशा की तरफ मूव कर गया है। जिस कारण मेघालय, नागालैंड , असम और बांग्लादेश में इसका असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि पहले सुपर साइक्लोन था। लेकिन अब इसकी गति भी थोड़ी धीमी हुई है। जिस कारण अब यह साइक्लोन में परिवर्तित हो गया है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks