Khan Sir Marriage: 'हम खुद कंफ्यूज हैं...पत्नी की वायरल तस्वीरों को लेकर खान सर ने दिया मजेदार जवाब, जानें पूरी बात

Khan Sir Marriage: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर की शादी के रिसेप्शन में उनकी पत्नी का चेहरा न दिखने से सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। वायरल तस्वीरों और फैंस की कन्फ्यूजन पर खुद खान सर ने दिया मज़ेदार जवाब।

Khan Sir Marriage
खान सर की वायरल शादी!- फोटो : social media

Khan Sir Marriage: पटना में 2 जून 2025 को हुए खान सर के रिसेप्शन समारोह की खूब चर्चा रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनीं खान सर की पत्नी, जिनका चेहरा न किसी ने देखा, न कैमरे में कैद हुआ।

 क्या हुआ खास?

खान सर की पत्नी पूरे रिसेप्शन में घूंघट में रहीं। कोई भी स्पष्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई।कई अन्य लड़कियों की तस्वीरें वायरल हो गईं जिन्हें गलत तरीके से उनकी पत्नी बताया गया।इस रहस्य ने सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ ला दी है।

“हम खुद कंफ्यूज हैं” – खान सर की प्रतिक्रिया

जब मीडिया ने इस मुद्दे पर खान सर से बात की, तो उन्होंने अपनी जानी-पहचानी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि भैया, हम तो परेशान हो गए हैं। पता नहीं लोग किस-किस लड़की की फोटो मेरी पत्नी बताकर शेयर कर रहे हैं।उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि लोग तस्वीर भेजकर पूछते हैं: “ये आपकी पत्नी हैं?”वे खुद फोटोज देखकर कंफ्यूज हो जा रहे हैं और जो हालत उनकी बीवी पूछती हैं, उस पर बोले: “मत पूछिए मेरी स्थिति!”

क्लास से रिसेप्शन तक: खान सर का अंदाज़ हमेशा अलग

खान सर ने अपनी शादी का जिक्र भी क्लास में हास्य और शिक्षाप्रद तरीके से किया था। उन्होंने छात्रों से कहा भारत-पाकिस्तान के युद्ध जैसे माहौल में मेरी शादी हुई। इस बयान के पीछे उनका तात्पर्य था कि परिवार के बीच विचारों का संघर्ष था, लेकिन अंततः शादी हो गई।पहली बार मंच पर आया परिवार

रिसेप्शन समारोह में पहली बार खान सर के माता-पिता और रिश्तेदार सार्वजनिक रूप से नजर आए। खान सर अपनी पत्नी और परिवार के साथ मंच पर मेहमानों का स्वागत करते दिखे। इस दौरान कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने अलग-अलग लड़कियों की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें दावा किया गया कि ये खान सर की बीवी हैं। कुछ फोटोज पर मीम्स बन गए, कुछ पर फैंस असली जानकारी मांगने लगे।