समर स्पैशल ट्रेन का यात्रियों को नहीं मिल रहा लाभ, लेटलतीफी से रूटीन ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़ने के लिए भी लगानी पड़ रही है लाइन

समर स्पैशल ट्रेन का यात्रियों को नहीं मिल रहा लाभ, लेटलतीफी से रूटीन ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़ने के लिए भी लगानी पड़ रही है लाइन

GAYA :  समर वैकेशन में रेल यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से लोग प्रचंड गर्मी के बीच जेनरल में सफर करने को विवश हैं। आलम यह है कि वे रिजर्वेशन लेने की कोशिश तो रेल यात्री कर रहे हैं पर रूटीन की ट्रेन में उनके अनुसार बर्थ नहीं मिल रहा है। हालांकि स्पेशल ट्रेन भी रेलवे की ओर से चलाई जा रही है। लेकिन स्पेशल ट्रेन की लेटलतीफी की वजह से रेल यात्री स्पेशल ट्रेन से जाने को तैयार नहीं है। रेल यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेन हर दिन 8 से दस घण्टे लेट हो रही है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में उस ट्रेन से सफर करना कठिन है। 

जनरल बोगी में चढ़ने के लिए लगानी पड़ रही है लाइन

आरपीएफ अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि गया से दिल्ली जाने वाले रेलयात्री को जेनरल बागी में लाइन लगा कर भेजा जा रहा है। हर दिन तीन लाइन लग रही है। लाइन की लंबाई करीब 500 मीटर होती है। प्रचंड गर्मी में भी लोग यात्रा करने को विवश हैं। 

स्टेशन मास्टर उमेश प्रसाद का कहना है कि जेनरल में काफी भीड़ बनी रह रही है। आने वाले 20 दिनों तक दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस में किसी भी क्लास में बर्थ नहीं है। इस वजह से जेनरल में कुछ ज्यादा भीड़ है। ऐसे यह भीड़ जेनरल में अक्सर रहती है। पर्व और समरवेकेशन में भीड़ कुछ बढ़ जाती है। कुछ भीड़ समर स्पेशल के परिचालन की वजह से घटी है। गर्मी की छुट्टियां मनाने वाले लोग उस ट्रेन को पसंद कर रहे हैं।

REPORT - MANOJ KUMAR

Editor's Picks