पति को हो गई थी अवैध संबंध की जानकारी, इस तरह हटाया पत्नी ने अपने रास्ते से

डेस्क... खबर झारखंड के देवघर से है जहां एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां अवैध संबंधों के चलते देवघर जिले में रिखिया थाना इलाके के मुसफा गांव में पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. हत्या के तीन दिन बाद देवघर पुलिस ने मृतक पति का शव बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, देवघर जिले में रिखिया थाना इलाके के मुसफा गांव में तीन दिनों से लापता एक 35 साल के शख्स विभाष मंडल की हत्या कर दी.

जिसके बाद पुलिस ने हत्या के तीन दिन बाद गांव के पास कुए से शख्स का शव बरामद किया. पुलिस जब जांच में जुटी तो, पत्नी का अवैध संबंध की बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि मंडल का परिवार बांका जिले के अमरपुर का रहने वाला था. चिरुडीह में किराए पर रहते थे.

मजदूरी करके परिवार का खर्चा चलता था. लेकिन इसी बीच पत्नी के साथ देवर के अवैध संबंध की जानकारी पति को लग गई थी. जब प्रेमी देवर और प्रेमिका भाभी को इसकी भनक लगा की पति उन दोनों के बीच रोडा बन रहा है. जिसके बाद दोनों ने हत्या कर के शव को कुए में फेंक दिया.