पटना ईंट भट्ठा की दीवार गिरी, चपेट में आए दो मजदूरों की मौत, कई घायल

PATNA : राजधानी पटना में सोमवार को ईंट भट्ठा का दीवार अचानक धंस गया। इस दौरान भट्ठ में काम कर रहे  आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जहां बताया जा रहा है कि दो मजदूरों की मौत हो गई है।

घटना पटना के मनेर के दरवेशपुर में स्थित ईंट भट्ठा का है। फिलहाल सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है और मामले की छानबीन कर रही है।