लॉकडाउन के बीच रात में पटना बस स्टैंड में अचानक जमा हो गई हजारों की भीड़, पुलिस ने खदेड़ दिया

PATNA: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बीती रात हजारो लोग एक साथ पटना बस स्टैंड पहुंच गए।सभी बस स्टैंड में बस पकड़ने आए थे।अचानक लोगों की भारी भींड जमा हो गई इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद लोग बाइपास की तरफ भागने लगे। सभी लोगों को पुलिस ने खदेड़कर बाइपास की तरफ भगा दिया।बस स्टैंड में बस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को कोई चारा नहीं दिख रहा था।

जानकारी के अनुसार ये सभी लोग आस पास के राज्यों से पैदल हीं पटना पहुंच गए थे।पटना आकर लोग बस स्टैंड के समीप जमा होने लगे।बस स्टैंड में एक साथ हजारों लोगों के पहुंचने की खबर किसी को नहीं थी।

पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है। ऐसे में पटना बस स्टैंड पर इतने सारे लोग एक जगह जमा हो जा रहे और प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि रात में उन सभी को पुलिस ने खदेड़ तो दिया लेकिन आज सुबह भी बड़ी संख्क्षिया में लोग बाईपास के उस पार इलाकों में भटक रहे हैं.