पटना जिले होंगे दो टुकड़े! विधानसभा चुनाव से पहले बाढ़ को मिलेगा जिला का दर्जा, विधायक ने कर दिया बड़ा दावा

पटना जिले होंगे दो टुकड़े! विधानसभा चुनाव से पहले बाढ़ को मिलेगा जिला का दर्जा, विधायक ने कर दिया बड़ा दावा

PATNA : पटना जिले का अहम हिस्सा रहे बाढ़ आनेवाले कुछ महीने में अलग जिले के रूप में अस्तित्व में आ सकता है। इस बात की जानकारी बाढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने दी। उन्होंने बताया कि इस मसले को लेकर उन्होंने सीएम  नीतीश कुमार से बात  की थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। हालांकि बाढ़ को जिला कब तक बनाया जाएगा, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि अगले साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले इसकी घोषणा हो सकती है।

जनता दरबार में लोगों ने पूछा सवाल

बाढ़ को जिला बनाने की मांग वर्षो से चली आ रही है। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना अंतर्गत डाक बंगला में जनता दरबार में लोगो की समस्या सुनते हुए विधायक से जब जिला बनाने की बात पूछी गई तो ज्ञानू ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई थी  उन्होंने कहा कि जिला बनाने की प्रक्रिया चल रही है । मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है की जल्द ही बाढ़ को जिला बनाने की संभावना है।

क्षेत्र की बड़ी आबादी नहीं चाहती जिला बने

 विधायक का दावा अगर सच होता है तो जनता के एक बड़े वर्ग को  ख़ुशी होगी वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो पटना जिला में ही रहना चाहता है,जिसे निराशा हाथ लगेगी, यही कारण है की वर्षों से लंबित इस माँग को पूरा करने में सरकार आज भी कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती।

रिपोर्ट - वंदना शर्मा

Editor's Picks