पटना में होली खेलने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

PATNA : पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. पुलिस से बेख़ौफ़ अपराधी गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिला. जब बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी.
घटना के संबध में बताया जा रहा है की विकास नामक युवक को घात लगाए अपराधियों ने तीन गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया जाता है जिस युवक को गोली लगी है. वह होली की देर शाम अपने बुलेट से किसी रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियो ने विकास को गोली मारकर फरार हो गए.
फिहाल घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वही देर रात हुए इस घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. बताते चलें होली को लेकर पुलिस पूरे दिन मुस्तैद थी. लेकिन शाम होते होते अपराधियों का बेख़ौफ़ तांडव पटना में देखने को मिला है.
पटना से अनिल की रिपोर्ट