PATNA NEWS: दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, मना करने पर हथियार का भय दिखाकर की अभद्रता

पटनासिटी क्षेत्र के आलमगंज इलाके में दबंगई का मामला सामने आया है. यहां के संतोषी माता गली में लोगों के बीच अफरातफरी मच गई जब 20 दंबगों ने हथियार के बल पर जबरन घर पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ और लोगों के साथ बद्तमीजी करने लगे.

घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुछ लोग जबरन ही एक शख्स के घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. जब लोग बचाव के लिए आगे आए तो दबंग हथियार का डर दिखाकर उन्हें शांत रहने को कहने लगे. वहीं अपने घर का बचाव करने आए लोगों के साथ उन्होनें मारपीट शुरू कर दी.

घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का कहना था कि 20 सालों से हम यहां मकान बनाकर कर रह रहे हैं. वहीं स्थानीय दबंग जबरन मेरे घर पर कब्जा करना चाह रहे हैं, जिसको लेकर कोर्ट में केस भी किया गया है. इसके बावजूद वे लोग उन्हें जबरन घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और घर में तोड़फोड़ किए जाने पर हर्जाना दिए जाने की भी मांग की है