Bihar News: पैसे और नौकरी के लालच में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा
Bihar News: बिहार के आरा में पुलिस ने एक हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बेटे ने नौकरी और पैसों के लालच में पिता की निर्मम हत्या कर दी है।
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव में झारखंड पुलिस के चालक हवलदार पशुपतिनाथ तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस जघन्य हत्याकांड को मृतक के अपने ही पुत्र ने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हत्या का मकसद पैसे और नौकरी पाने का लालच बताया जा रहा है।
बेटे ने की पिता की हत्या
पुलिस के अनुसार, चालक हवलदार पशुपतिनाथ तिवारी की सेवा निवृत्ति 31 जनवरी 2026 को होनी थी। आरोप है कि उनकी मौत के बाद बेटे को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। इसी लालच में बेटे ने छुट्टी पर घर आए पिता की निर्मम हत्या की साजिश रची।
गला रेतकर पिता की हत्या
बताया जाता है कि दिसंबर माह में जब पशुपतिनाथ तिवारी घर में सोए हुए थे। उसी दौरान गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि करीब दो साल पहले भी मृतक के पुत्र ने अपने पिता की दुर्घटना में हत्या कराने की साजिश रची थी, लेकिन वह प्रयास असफल रहा था। भोजपुर पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया।
ऐसे हुआ खुलासा
सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हत्या में शामिल दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक द्वारा कुछ जमीन का एग्रीमेंट कराए जाने को लेकर भी पुत्र नाराज था। इसी रंजिश और लालच ने इस खौफनाक वारदात को जन्म दिया। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
भोजपुर से आशीष की रिपोर्ट