पटना पुलिस को मिली सफलता, शराब के नशे में अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

PATNA: पटना पुलिस ने शराब के नशे में एक अपराधी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है। रौशन कुमार के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के नहरपर से उसकी गिरफ्तारी हुई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मीठापुर नहरपर में छापेमारी कर अपराधी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के वक्त रौशन शराब के नशे में था। उसके पास से एक लोडेड पिस्टल और कारतूस को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ में जुटी है। इसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।