पटना के IGIMS मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया पिस्तौल, की गई मारपीट

PATNA : बड़ी खबर पटना के IGIMS से सामने आ रही है, जहां एक मरीज के इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर उसके परिजोनों ने जमकर हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने न सिर्फ डॉक्टर के साथ मारपीट की है,बल्कि उन पर पिस्तौल भी तान दिया गया। मामले में हंगामे की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई है।

बताया गया कि IGIMS के इमरजेंसी आईसीयू में एक बुजुर्ग महिला को भर्ती कराया गया था। उनके साथ आए बेटे, पोते-पोतियों का आरोप था कि इलाज में डॉक्टर लापरवाही कर रहे हैं। 

बढ़ गया विवाद

वहीं मेडिकल सुप्रीटेंडेंट मनीष मण्डल ने कहा मरीज के परिजनों ने पिस्टल दिखा कर डॉक्टर को दी धमकी गई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उन लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट भी की है। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था

फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है। साथ ही हंगामा करनेवाले मरीजे के बेटे और उनके पोते-पोतियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

REPORT BY ANIL KUMAR