चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक, नियम का पालन नहीं करनेवालों को दी चेतावनी
HAJIPUR : नगर थाना परिसर में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। थानाध्यक्ष ने सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में त्योहार को मनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार के नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल हुए। बैठक में चेहलमूम एवं जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार अफवाह से बचने तथा शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। बैठक में अपर थाना अध्यक्ष रघुनंदन राम, एस आई विनोद कुमार,सीबी शुक्ला समेत कई स्थानीय लोग एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।