मटका फोड़ते फोड़ते सिर फोड़ने लगे लोग : दो गांव के बीच हुआ खूनी झड़प, एक दूसरे लाठी डंडे से किया हमला
HAJIPUR : खबर वैशाली से है जहाँ कृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम सिर फोड़ने के कार्यक्रम में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दो गांव के लोग मटका फोड़ना छोड़ कर एक दूसरे का सर फोड़ने लगे। दरअसल वैशाली जिले के ग़ोरौल प्रखंड क्षेत्र स्थित वाया नदी के किनारे हुसेना घाट पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें ना सिर्फ हुसेना हल्की बगल के बभनटोली गांव के लोग भी भाग ले रहे थे।
इस दौरान बभनटोली गांव के युवक मटका छू कर उतर गए, जिसके बाद सभी युवक इनाम की राशि यानी 5 हजार रुपया मांगने लगे, जिसका हुसेना गांव के युवकों ने विरोध किया और कहा कि मटका फोड़े बगैर सिर्फ छू देने से इनाम नहीं मिलेगा। फिर क्या था दोनो गांव के युवक आपस मे उलझ गए और देखते ही देखते मटका छोड़ कर दोनो गांव के लोग एक दूसरे का सर फोड़ने में जुट गए।दोनों तरफ से लाठी डंडा चलने लगा और कुछ देर बाद बभनटोली गांव के युवा चले गए।
बताया जा रहा है कि इस मारपीट में आधा दर्जन लोग चोटिल हुए है लेकिन बभनटोली गांव के एक युवक को गंभीर चोट लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल हालात को नियंत्रित कर लिया गया है और कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। लेकिन मारपीट की इस घटना के बाद से दोनो गांव में तनाव व्याप्त है।