मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर

पटना. मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार/विकास को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर की गया गई है। याचिका अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह द्वारा दायर की गई है।  एयरपोर्ट मुजफ्फरपुर के पताही में स्थित है। इसे भारत सरकार द्वारा फ्रेश निविदा आमंत्रित कर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में भी शामिल किया गया है। 

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस बात को डिप्टी जनरल मैनेजर (एरो प्रोजेक्ट) ने स्वीकार भी किया है। इस मामले में अभ्यावेदन मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को भी 8 फरवरी, 2022 को भेजा गया है, लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है।