मोतिहारी में शराब तस्कर को पकड़े दारोगा का फोटो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, मोटी रकम लेकर छोड़ने की चर्चा तेज
MOTIHARI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। शराबबंदी को लेकर जिस पुलिस के कंधे पर इसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेवारी है। उसी दरोगा का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में एक पीएसआई एक बाइक के डिक्की में लोड विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़े हुए है। पीएसआई वायरल फोटो में शराब तस्कर के पैकेट में हाथ डाले नजर आ रहे है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि शराब के साथ पकड़े गए शराब तस्कर को न जेल भेजा गया। न ही पुलिस ने बाइक ही जब्त किया। मोटी रकम लेकर शराब तस्कर को छोड़ने की चर्चा जोरों पर है।
मामला मोतिहारी जिला के मलाही थाना का बताया जा रहा है। पीएसआई के अनुसार शराब तस्कर छुड़ाकर शराब लदी बाइक के साथ फरार हो गया। तो सवाल उठ रहा है कि जब शराब तस्कर छुड़ाकर फरार हुआ तो उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी क्यो दर्ज नही हुआ? हालाँकि वायरल फोटो का NEWS4NATION पुष्टि नही करता है। लेकिन वाइरल फोटो मलाही थाना के एक पीएसआई का बताया जा रहा है। वही पीएसआई की माने तो यह फोटो 3 -4 माह पहले का है। वही शराब तस्कर उनसे छुड़ाकर शराब लदी बाइक को लेकर भागने में सफल रहा ।वही शराब तस्कर को भगाने में कुछ लोग शामिल रहे।
इस संबंध में मलाही थाना पीएसआई चंदन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 3 -4 माह पहले का फोटो है। शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन शराब तस्कर छुड़ाकर बाइक के साथ भागने में सफल रहा ।वही उसके भगाने में दो तीन आदमी का हाथ था। भगाने वाले को पकड़कर काफी डॉट फटकार कर छोड़ दिया गया। उसी समय एक आदमी के द्वारा फोटो खींच लिया गया था। जो हमेशा फोटो वायरल करने का धमकी भी देता था। वही फोटो वायरल किया है।
दरोगा जी से जब पूछा गया कि शराब सहित तस्कर छुड़ाकर भाग गया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। तो दरोगा जी का जवाब था कि कैसे मीडिया वाले है कि जब तस्कर छुड़ाकर बाइक के साथ भाग गया तो प्राथमिकी किस पर किया जाएगा।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट