तस्वीर: महाशिवरात्रि पर बिहार के देवालय में उमड़ी श्रद्दालुओं की भीड़, ॐ नमः शिवाय की गूंज
पटना- महाशिवरात्रि जीवन में शिव-संकल्प का पावन अवसर और उत्सव है जो वसंत के आगमन के समय आता है. पेड़-पौधे नई-नई पत्तियों, शाखाएं और फूलों से अपना साज-श्रृंगार करने में लग जाते हैं. ऐसा वातावरण और मौसम देखकर मन में अलग ही आनंद की अनुभूति होती है. बिहार के मंदिरों में इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हैं. मंदिरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है.
सीवान का मेंहदार मंदिर
पटना में
मोतिहारी का सोमेश्वरनाथ मंदिर
मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि को लेकर जलाभिषेक के लिए शिव मंदिर में उमडा शिव भक्तों का सैलाब
महाशिवरात्रि के मौके पर कटिहार में बक्तों की भीड़
भागलपुर में महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर में लाखों शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ, मईया पार्वती की पूजा अर्चना
मुंगेर के तारापुर स्थित श्रीश्री 108 तारकेश्वर नाथ मंदिर
Editor's Picks