प्लस-टू की महिला शिक्षिका ने पति पर मारपीट सहित और अप्राकृतिक यौनाचार का लगाया आरोप, थाने में किया केस

प्लस-टू की महिला शिक्षिका ने पति पर मारपीट सहित और अप्राकृतिक यौनाचार का लगाया आरोप, थाने में किया केस

DARBHANGA : जिले में प्लस टू स्कूल में शिक्षिका ने अपने पति  के खिलाफ मारपीट और अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने मामले में महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने शिक्षिका के पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

महिला शिक्षिका ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से मनीगाछी थाना क्षेत्र में हुई।  एक साल बाद 2022 में उन्हें दो जुड़वां पुत्री हुई। लेकिन, इसके कुछ दिन बाद पति उनके साथ क्रूरता पूर्वक मार-पीट करने लगे। उसके बाद घर में रखे सोने चांदी के जेवरात ले लेने के बाद वह ससुराल से मायके आने के बाद घनश्यामपुर थाना में मारपीट घर से निकाले जाने का मामला दर्ज करवाया।

नौकरी लगने के बाद पति से रहने लगी अलग

इस बीच महिला को प्लस- टू विद्यालय में शिक्षक की नौकरी मिल गई। फिलहाल मनीगाछी थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यरत हूं और उसी गांव में किराए के मकान में रहती हैं। बीते मई 2024 में उसके पति ने उसके आवास पर आकर कहा कि थाना में दर्ज मामले को खत्म कर लो नहीं तो आत्महत्या कर लूंगा, लेकिन जब केस उठाने से मना कर दिया

जिसके बाद वह उसके सभी जेवरात लेकर पहुंच गया और माफी मांगते हुए कहा कि पुरानी जिंदगी को भुलो और नई जिंदगी की शुरुआत बेहतर तरीके से किया जाए। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन उनके रवैये का विरोध करती थी तो उनके द्वारा फिर उसी तरह से क्रूरता की जाने लगी। 

27 अगस्त 2024 को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिए और वह फरार हो गए। स्वजन ने उन्हें मनीगाछी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि महिला शिक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Editor's Picks