बांका में अपराध की योजना बना रहे देसी कट्टा के साथ बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका में अपराध की योजना  बना रहे देसी कट्टा के साथ बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BANKA : बांका जिला अंतर्गत अमरपुर शहर के बस स्टैण्ड के समीप अवस्थित गुंजन होटल के पास से अपराध की योजना बनाते  एक युवक को देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतुस के साथ थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक थानाक्षेत्र के विदनचक गांव निवासी राकेश कुमार है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरूवार की रात्री गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए शहर के बस स्टैण्ड के समीप गुंजन होटल के पास संदिग्ध अवस्था में टहल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बलों के साथ बस स्टैण्ड के समीप छापामारी किया गया। पुलिस वाहन को देख दो युवक अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जबकि एक युवक को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में युवक को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks