बेतिया में नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राइफल और जिन्दा कारतूस बरामद

BETTIAH : बेतिया के नरकटियागंज में शिकारपुर थाना में पूर्व में दर्ज एफआईआर के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक राइफल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं। बताया जा रहा है की शिकारपुर पुलिस पूर्व में दर्ज कांड संख्या 684/21 के नामजद अभियुक्त नूरहोदा मियाँ को गिरफ्तार करने केसरिया गाँव पहुँची।
पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त अपने पास हथियार रखता हैं। सूचना के आलोक में शिकारपुर पुलिस ने अभियुक्त के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त नूरहोदा मियां को एक देशी राइफल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई।
इसकी पुष्टी करते हुए शिकारपुर थाना के एसआई सुरेश यादव ने बताया कि बरामद राइफल और कारतूस को जब्त कर लिया गया हैं। मामला दर्ज कर अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट