स्कूल के गटर से छात्र की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने प्रिसिंपल और उसके बेट को किया गिरफ्तार, दोनों ने कबूला अपना गुनाह

PATNA : पटना के दीघा थाना क्षेत्र के टिनी टोट एकेडमी स्कूल के गटर से 4 साल के एक बच्चे का शव मिलने के मामले में पुलिस ने देर शाम प्रिसिंपल और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के सामने दोनों ने माना है बच्चे को स्कूल में चोट लग गई थी। लेकिन, उसे अस्पताल ले जाने की जगह स्कूल के सेप्टिक टैंक में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस दौरान वहां मौजूद सारे खून के धब्बे को भी धो दिया गया। फिलहाल प्रिंसिपल और उसके बेटे की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि पटना में टिनी टोट एकेडमी स्कूल के गटर से पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार (4 साल) का शव तड़के 3 बजे बरामद हुआ। वह इसी स्कूल में पढ़ता था। शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की, बिल्डिंग में आग लगा दी। गुस्साए परिजन ने शव को सड़क पर रख दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास जाम लगा दिया। सड़क पर भी आगजनी की गई है।

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और भीड़ को स्कूल से हटाया गया।  साथ ही पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े 3 लोगों को हिरासत में लिया था।  इस दौरान प्रिंसिपल ने पहले तो आयुष के स्कूल आने से ही इनकार किया। बाद में CCTV में वो दिखाई दिया। फुटेज के साथ छेड़छाड़ हुई है। 10 मिनट का फुटेज डिलीट किया गया है।