सीवान में तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा,, हथियार समेत जिंदा कारतूस बरामद
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के दुधईबारी में एक बगीचे से कई संगीन वारदातों का वांछित व अपराध की दुनिया में उभरता कुख्यात अपराधी अपने साथियों के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस इन सफलता से राहत की सांस ले रही है।पकड़े गए अपराधियों में से दो दुधई बारी गाँव का ही 37 वर्षीय अमना यादव जो रामकिशुन चौधरी का पुत्र है दूसरा रविंद्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव है क्षेत्र भर में लोगों के बीच अपने खूंखार प्रवृति के कारण खौफ का नाम बन चूका था। इसके गैंग में गांव का एक और रविंद्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव व तीसरा अपराधी बड़हरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकी हाता गांव निवासी सुखदेव महतो का 35 वर्षीय पुत्र रामू महतो है।इन तीनो की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।
इन अपराधियों के आतंक से बड़हरिया के पश्चिमांचल व दक्षिणांचल के गांवों के लोगों की चिंता बढ़ी हुई थी। इन दिनों स्थिति यह थी कि इनके द्वारा कब कहां और किसके साथ आपराधिक घटना को अंजाम दे दिया जाएगा इसका कोई ठीक नहीं था। धीरे-धीरे इलाके में इनके द्वारा कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया जाने लगा था।तीनो के बारे में बताया जाता है कि उपरोक्त अपराधी बड़हरिया थाना इलाके के सीमावर्ती क्षेत्र में रात्रि 10:00 बजे के बाद, अपराध के मंसूबों से तैनात हो जाते थे। इनके द्वारा पूर्व में अंजाम दिए गए वारदातों को अंजाम दिया गया था।
अमना यादव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया था। यही नहीं इसके द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक लड़की को गोली मार दी गई थी। दोनों मामले में अमना वांछित है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए महीनों से प्रयासरत थी। कई दफा पुलिस ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापामारी भी की, लेकिन क्षेत्र में अपराध का आका, गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
अंत में शनिवार को फिर बड़हरिया पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दुधईबारी स्थित पंकज यादव के बागीचे में तीन व्यक्ति हथियार लैस स्थिति में बैठे हुए हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने तुरंत थाने के पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों को विशेष छापामारी के लिए रवाना कर दिया। छापामारी में पुलिस पदाधिकारीयों अवर निरीक्षक अनिल कुमार,संजीव कुमार, हारून रशिद खान, शशिभूषण सिंह, समेत दो सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार गहलोत तथा अभिषेक कुमार शामिल थे। उपरोक्त विशेष छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर दुधईबारी पंकज यादव के बागीचे के पास पहुंच कर कार्यवाई शुरू कर दी। सूचना मुताबिक तीन व्यक्ति बागीचे में बैठे दिखे।
मगर जैसे ही बागीचे में बैठे तीनो व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देखा तुरंत भागना शुरू कर दिए। आस पास के लोगो में अचानक भारी संख्या में पुलिस बल को देख कर हड़कंप मंच गया।पुलिस पदाधिकारियों ने दौड़कर तीनों को घेर लिया। पदाधिकारियों के सहयोग से तीनो को पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधियो की तलाशी का काम शुरू हुआ, तलाशी के क्रम में अमना यादव के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा , जबकि दूसरे बिट्टू यादव के पास से एक जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई। इनके साथ तीसरा साथी भी पकड़ा गया।
जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकी हाता गांव निवासी सुखदेव महतो का 35 वर्षीय पुत्र रामू महतो था। तीनों को पुलिस द्वारा थाने लाया गया, और इनसे कड़ाई पूर्वक घंटों पूछ ताछ की गई। पूरे मामले में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि तीनों संगीन वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इनसे पूछ ताछ के क्रम में कई, अहम जानकारियां हाथ लगी है। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट चुकी है। जल्द गैंग के अन्य सदस्यों की धरपकड़ भी की जाएगी।
तीनों को आर्म्स एक्ट में सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 247/24 दर्ज कर, जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि अमना कुछ मामलों में वांछित अपराधी है। इसकी गिरफ्तारी पुलिस को बड़ी कामयाबी है। गांव के लोगों में पकड़े गए अपराधियों का बड़ा खौफ था। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र भर में लोग सुकून की सांस ले रहे हैं।
रिपोर्ट-परवेज महमूद