बेगूसराय में पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक को किया गिरफ्तार

BEGAUSARAI: गुरुवार को एक व्यक्ति की सतर्कता से बेगूसराय में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. बताते चलें की 9 मई को खगड़िया जिले के घोसवारी निवासी अमलेश शर्मा अपनी माँ की दवा लेकर लौट रहे थे.
इसी दौरान हथियार के बल पर अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट के समीप उनकी बाइक छीन ली. इस मामले को लेकर अमलेश शर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था. आज अमलेश शर्मा ने अपनी बाइक सेंट्रल बैंक के समीप लगी हुई देखी. तत्काल इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
पुलिस ने पूछताछ करने के बाद बबलू कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बबलू ही गाडी लेकर आया था. हिरासत में लिए गए बबलू कुमार ने बताया कि वह एक दुकानदार है और वह अपने एक कर्मचारी की बाइक लेकर बैंक के काम से आया था. दुकानदार बबलू की निशानदेही पर कर्मचारी बादल कुमार को बुलाया गया.
पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में बादल कुमार से पूछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है पूछताछ के बाद बाइक चोरी की कई घटनाओं का उद्भेदन हो सकता है.
बेगूसराय से धनंजय झा की रिपोर्ट