बांका में ट्रक पर लोड 590 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बांका में ट्रक पर लोड 590 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार

BANKA : बांका जिला के बौंसी एसडीपीओ अर्चणा कुमारी एवं धनकुंड थानाध्यक्ष मंटु कुमार के नेतृत्व मे चलाई गई छापामारी अभियान के दौरान धनकुंड थाना के समीप जगदीशपुर -सन्हौला मुख्य मार्ग के समीप गिट्टी लदी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। 

मामले को लेकर धनकुंड थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गिट्टी लदे ट्रक से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही जगदीशपुर -सन्हौला मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए छापामारी अभियान चलाई गई। छापामारी अभियान के दौरान गिट्टी लदी एक ट्रक को रोककर उनकी सघन तलाशी किया गया। 

तलाशी के दौरान ट्रक से 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की की 590 कार्टुन तथा 28320 फ्रिची पाउच कुल 5097.06 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। मौके से वैशाली जिलान्तर्गत तिसीऔता थानाक्षेत्र के दभैच गांव निवासी रामबाबु पासवान एवं नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष की बहादुरी पर कई बार पुलिस कप्तान के द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हे। छापामारी अभियान में दारोगा अमन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks