बांका में जुगाड़ गाड़ी से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार
BANKA : बांका के चांदन पुलिस ने देवघर-कटोरिया मुख्य सड़क गोनोबारी के पास गश्ती के दौरान कबाड़ी ले जा रहे जुगाड़ गाड़ी से 34.125 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि होली के मौके पर तस्कर तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर झारखंड से बिहार में शराब की खेप पहुंचा रहे हैं। लेकिन पुलिस के चौकस रहने से शराब के साथ तस्कर को भी पकडे जा रहे हैं।
अभियुक्त सुभाष कुमार पे० संजीव यादव साकिन शिवनंदनपुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर मद निषेध अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वह शराब लेकर कहाँ से आ रहा था और कहाँ जा रहा था। इसकी पूछताछ की जा रही है।
बताते चलें की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। इसके बावजूद राज्य में शराब की तस्करी रुकने की नाम नहीं ले रहा है। आये दिन शराब तस्कर नए नए हथकंडे अपनाकर बिहार में शराब की खेप खपाने के जुगाड़ में लगे रहते हैं।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट