बेतिया में श्मशान घाट के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, मौके से फरार हुए तस्कर

बेतिया में श्मशान घाट के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, मौके से फरार हुए तस्कर

BETTIAH : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब कारोबारी शराब के अवैध कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं। आये दिन राज्य के अलग अलग कोने से शराब की धड़-पकड़ के मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही शराब कारोबारी भी पकड़े जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में पश्चिम चम्पारण के बैरिया थाना क्षेत्र के ताधवानंदपुर पंचायत अंतर्गत डिही श्मशान घाट के पास से बैरिया पुलिस ने 103 लीटर अंग्रेजी शराब और एक हिरो होंडा बाइक को जप्त किया है। इस संबंध मे बैरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते नदी पार कर पोखरिया होते शराब धंधेबाज शराब का खेप लेकर एक बाइक से आ रहा है। 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। इसी दौरान डिही श्मशान घाट मनियारी नदी के पास से एक बाइक और 103 लीटर अंग्रेजी शराब छोड़कर शराब कारोबारी भाग गए। दो अज्ञात शराब कारोबारी के ऊपर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks