शादीशुदा होने के बाद भी प्रेमिका से नहीं तोड़ा संबंध, नाराज लड़की के भाई ने गोली मारकर की युवक की हत्या तीन दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में हुए हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा
HAJIPUR : शादी के बाद भी प्रेमिका से बात करने की कीमत युवक को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी है। प्रेमिका के भाई ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी कला पूर्वी गांव का है। जहां बीते तीन दिनों पहले रात्रि में अपने घर से बाहर टहल रहे युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों ने थाना पर शव रख कर हंगामा भी किया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की शिवानंद हत्याकांड में शामिल अपराधी मलमला चवर मैं नहर पुल के पास किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ऊतक स्थल पर पहुंच गया तो पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अपराधी सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा निवासी हरेंद्र राय के के पुत्र नीरज कुमार सदर थाना क्षेत्र के दिग्गीखुर्द निवासी नरेश पासवान के पुत्र विकास कुमार उर्फ बिक्सी बताया गया है। पकड़े गए अपराधी के पास से दो देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस घटना में शामिल मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस से पूछताछ के क्रम में विकास कुमार ने बताया कि शिवानंद कुमार से उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उसकी बहन के शादी के बाद भी शिवानंद से बात करता रहता था।
मना करने पर एक बार शिवानंद ने विकास कुमार के साथ मारपीट भिकी थी। इसके बाद शिवानंद के परिवार वालों ने शिवानंद को दिल्ली भेज दिया था। ग्रेजुएशन की परीक्षा देने के लिए 2 महीने पहले शिवानंद घर आया था इस बात की जानकारी विकास कुमार को लग गई थी इसके बाद बदला लेने की नीयत से अपने आठ साथी के सहयोग से उसकी हत्या कर दी पुलिस ने मुख्य आरोपीय विकास को गिरफ्तार कर लिया है और उसके एक सहयोगी नीरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी बचे अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
क्या कहते हैं वैशाली एसपी
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि बीते 11 तारीख को सदर थाना अंतर्गत युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना घटी थी घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार के बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चलता था शादी के बाद भी युवक अपनी प्रेमिका से बात करता था इसी बात से नाराज विकास कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवानंद की हत्या कर दी। घटना में कुल आठ लोगों की शामिल होने की बात आई है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।