गया में अमेजन और फ्लिपकार्ट गोदाम में लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
GAYA : गया पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए सात अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट के रुपए तथा लूट का समान बरामद किया गया है । बता दें की फ्लिपकार्ट और अमेजॉन कंपनी में बंदूक की नोक पर की गई लूट मामले का गया पुलिस ने खुलासा करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस लूट के रुपए तथा लूट का सामना बरामद किया गया है। ये उक्त बातें एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि 7 नवंबर 2023 को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडी में फ्लिपकार्ट कंपनी में बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । वही 23 नवंबर 2023 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूसंडा मोड़ के पास संचालित अमेजॉन कंपनी के गोदाम में भी बंदूक की ही नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले पर गया पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट