गया में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
GAYA : गया पुलिस ने विगत 2 सितम्बर को शेरघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम उचिरवा स्थित मोरहर नदी के किनारे बच्ची का दुष्कर्म कर हत्या मामले का उद्वेदन कर लिया है। मामले में संलिप्त अभियुक्त संदीप कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
सिटीएसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या कर मोरहर नदी के किनारे फेंक दिया गया था। स्थानीय लोगों की मदद से शेरघाटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ उचिरवा गांव के ही संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा की इसी के निशानदेही पर इसी गांव के गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों को मेडिकल जांच कराया जा रहा है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया जायेगा।
गया से मनोज की रिपोर्ट
Editor's Picks