बिहार में शराब तस्करों से पीट गए पुलिस वाले, लाठी डंडा से मार मारकर किया लहूलुहान, थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन जवान घायल...

बिहार में शराब तस्करों से पीट गए पुलिस वाले, लाठी डंडा से मार मारकर किया लहूलुहान, थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन जवान घायल...

VAISHALI: बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में धड़ल्ले से शराब की अवैध कारोबार जारी है। वहीं पुलिस इन कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। वहीं कई बार शराब तस्करों के द्वारा पुलिस की टीम पर हमला करने की खबर भी सामने आती है। ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव से सामने आया है। जहां शराब की नशे में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हंगामा कर रहे लोगों ने हमला कर दिया। 

जिसमें थाना अध्यक्ष समेत छः पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने मौके से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बाकी बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घायल थानाध्यक्ष, एस आई जया कुमारी, सैप सिपाही समशेन बाडला, राजमोहन पासवान, चालक शिवकुमार एवं सिपाही राकेश कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया। पुलिस ने इस दौरान स्थानीय अमित सिंह एवं अभिक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना के संबंध में बताया गया कि डायल 112 की पुलिस को एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दिया गया राघोपुर पश्चिमी गांव में एक व्यक्ति शराब की नशा में हंगामा कर रहा है। गाली गलौज और मारपीट कर रहा है। चाकू लेकर मेरे पिता और बहन को मारने की कोशिश कर रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचा तो करीब 10 से 12 लोग आपस में गाली गलौज कर रहे थे। पुलिस को देखकर सभी इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वहां से थाना पर भाग कर गए और इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दिया। 

घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष पहुंचे तो मौके पर मौजूद 10 से 12 लोगों ने लाठी से पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें थाना अध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गया। डायल 112 की पुलिस को सूचना मिल की शराब की नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग जुट कर हम लोगों पर हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। इस मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks