पक रही फिर से सियासी खिचड़ी, इंडिया गठबंधन की ओर लौट रही ममता बनर्जी ! केंद्र में नई सरकार बनने पर किया बड़ा दावा,

DESK. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से विपक्ष के इंडिया गठबंधन की ओर लौटने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों के हित में इंडिया ब्लॉक को "बाहर से समर्थन" प्रदान करेंगी। ममता ने कहा, हम इंडिया गठबंधन को नेतृत्व प्रदान करेंगे और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे। हम सरकार बनाएंगे ताकि बंगाल में हमारी माताओं और बहनों को कभी समस्या न हो और 100 दिन की नौकरी योजना में काम करने वालों को भी समस्या न हो.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब देश भर में लगभग 70% सीटों पर चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। हालाँकि, पश्चिम बंगाल में 42 में से 24 सीटों पर अभी मतदान होना बाकी है। हालाँकि ममता ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों का चुनाव लड़ना यहाँ उनका भाजपा को समर्थन देने जैसा है. उन्होंने कथित दावा करते हुए तंज कसा कि दोनों की दलों की ओर से भाजपा को मदद की जा रही है.  

इस बीच ममता बनर्जी ने कहा कि 4 जून के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. ऐसे में उस सरकार को हमारी पार्टी बाहर से समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के 42 लोकसभा सीटों पर शानदार प्रदर्शन करने जा रही है. इस बार यहाँ भाजपा को जनता नकार चुकी है. 

वहीं केंद्र में इंडिया की सरकार बनने पर ममता के समर्थन देने की अपील पर अब राजनीतिक पर्यवेक्षकों का अलग किस्म से मानना है. उनका कहना है कि इन टिप्पणियों का उद्देश्य कांग्रेस और वामपंथी मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करना है, जब दक्षिण बंगाल की अधिकांश सीटों पर चुनाव होने वाले हैं।